सचिवों को मिला तीन माह का वेतन
दिलीप पाल
आमला। ब्लाक के सचिवों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला था। जिसके कारण सचिवों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ब्लाक के सचिवों की इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए गतांक में समाचार का प्रकाशन किया गया। जिसके बाद विगत शुक्रवार को सभी सचिवों के खाते में तीन माह का वेतन डाला गया है। गौरतबल रहे कि ब्लाक के अधिकांश सचिवों को फरवरी, मार्च और अप्रैल माह का वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा था। हालात यह थे कि जो सचिव किराये के मकान में रहते थे वे पिछले तीन माह से किराया का भुगतान तक नहीं कर पाये थे, वहीं कई सचिव लोगों से उधार लेकर जैसे-तैसे घर की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे थे। सचिवों का कहना है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते सभी वर्ग परेशान है। ऐसे में समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन शुक्रवार को तीन माह का वेतन आने के बाद सचिवों को राहत है। सचिवों ने इसके लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।