जलावर्धन ने बिगाड़ा शहर का नक्शा,जानलेवा बने सड़क पर खोदे गए गड्डे
सारनी से पीयूष डेनियल की रिपोर्ट
सारनी -सारनी नगर पालिका चौक पर जानलेवा साबित हो रहा गड्डा प्रतिदिन दुर्घटना का कारण बन गया है जहाँ रात में अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। किन्तु शायद जिम्मेदारों को ये गड्डे दिखाई नहीं दे रहे ।जो नगर पालिका से महज 100 से 200 मीटर की दुरी पर है। बता दे की इस चौक से हो कर प्रतिदिन सैकड़ो वाहन गुजरते है। यह मार्ग मोरडोंगरी ,बाकुड हो कर आमला को निकलता है।
बता दे की नगर में विगत 3 वर्षो से जलावर्धन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम धीमी गति से चल रहा है। ठेका कंपनी द्वारा जगह जगह सड़क खोद पाइप लाइन डाली जा रही है ,लेकिन डामरीकृत सड़क खोदने के बाद कंपनी इसकी मरम्मत करना भूल गई ,अब सड़क पर ये गड्डे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गए है। हैरत की बात है कि प्रतिदिन इसी मार्ग से नगर पालिका अधिकारी , अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि निकलते है। लेकिन इस मार्ग की अब तक मरम्मत नहीं हो पाई। वही मुख्य चौक के बीचोबीच खोदा गया गड्डा भी वैसा की पड़ा है। लगता है शायद स्थानीय प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।