शाहपुर -कुएं में मिली युवक की लाश
संदीप पाटनकर शाहपुर
शाहपुर -थाना शाहपुर क्षेत्र के स्टाफ क्वार्टर रोड ठाकुर मौहल्ले के कुएं में युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक युवक राजू निवासी स्टाफ क्वार्टर शाहपुर उम्र 40-45 वर्ष बताया जा रहा है। थाना शाहपुर पुलिस ने कुए से लाश बाहर निकाल करपोस्टमार्डम हेतु भेजा है । मौत का कारण अभी अज्ञात है ।