प्रशासनिक गाइडलाइंस की सरेआम धज्जियां उड़ाती जनता – नगरीय प्रशासन मौन

Scn news india

खनियांधाना से स्वप्निल जैन की रिपोर्ट

खनियांधाना -खनियांधाना मैं प्रशासन की दी गई गाइडलाइंस की दुकानदार एवं ग्राहक सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं किसी प्रकार का न तो मार्क्स उपयोग कर रहा है। और न ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख रहे हैं। शादियों की सारंग के चलते आजकल खनियांधाना के मार्केट मैं हजारों की तादाद में लोग घूम रहे हैं जबकि कोरोना का प्रकोप सर चढ़कर बोल रहा है फिर भी लोगो पर किसी प्रकार का प्रशासन की गाइड लाइन का असर नहीं है खनियांधाना के व्यापारियों को केवल अपनी दुकानदारी से मतलब है लोग मरते हैं तो मरे कोरोना बढ़ता है तो बड़े लोगों की जिंदगीयो से हो रहा है खिलवाड़ परंतु किसी को कोई मतलब नहीं है अब ऐसे में प्रशासन की गाइडलाइंस कैसे फोलो हो प्रशासन भी मौन नजर आ रहा है।