मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव
मनोहर
भोपाल -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कार्तिकेय ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि ”उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अब कोरोना को हरा कर मिलूंगा दोस्तों, आप सब भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार पालन करें.” हालांकि बताया जा रहा है कि कार्तिकेय की रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कार्तिकेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। वहीं बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज सुबह अपना कोविड टेस्ट कराया है। सीएम की रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आना शेष है। इसके अलावा सीएम के परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई गई है।
I have tested positive for Covid-19. अब कोरोना को हरा कर मिलूँगा दोस्तों।
आप सब भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
मास्क, सेनीटाइज़र का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) April 15, 2021