कटनी

61 नग गोवंश को गौ तस्करों से कराया गया मुक्त

Scn news india

कटनी से नंदकिशोर लोधी की रिपोर्ट 

बाकल -पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत कटनी जिले में गुजरने वाले अवैध रूप से गोवंश की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 13.4.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम राजा सलैया टावर के पास तालाब के किनारे कुछ गौ तस्कर अवैध रूप से हत्या करने के प्रयोजन में एक स्थान से दूसरे ले जाने के लिए बंद कर रखे हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देश पर पुलिस ने  तालाब के पास से 61 नग  मवेशी को मुक्त कराया है जिसमे काले सफेद चित्कबरे भूरे छोटे-बड़े बैलों को तालाब के किनारे धूप में आरोपी रवि राज गोंड अपने साथी राहुल गॉड मनोज उर्फ अक्षय लाल गौड़ के साथ बैलों को बांधकर रखा था जो पुलिस को आते मौके से फरार हो गए आरोपियों के विरुद्ध गौ तस्कर अवैध रूप से हत्या करने के प्रयोजन में बांधकर रखे जाने पर धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गोवंश के बध का प्रतिसेध अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।