कपड़े की दुकान जलकर खाक
पटेरा से अमर सेन की रिपोर्ट
पटेरा/ थाना कुम्हारी अंर्तगत गांव पटेरिया में दुकान में लगी आग दीपेश राय पिता हीरा लाल राय जिसकी दुकान में आग पेट्रोल छिड़कर शनिवार की रात 3 बजे से 4 बजे की घटना कपड़ा और फनीचर जल गया जिसमें करीब 8 लाख का नुकसान बताया गया मोके पर 100 डायल पहुँची थी जिसमे प्रधान आरक्षक जगदीश ठाकुर पायलट नीरज ओर ग्रामीण जनो ने आग को बुझाने में सहयोग किया इसकी रिपोर्ट कुम्हारी थाना में दर्ज हुई घटना स्थल का जायजा लेने थाना प्रभारी आर ए पांडेय पहुँचे पटेरिया जाँच में वही सी सी टी वी फुटेज खगलने की कवायद शुरू की गई बस स्टैंड पर लगे कैमरे जिन से पता चले कि आग किसने लगाई ! यह क्षेत्र की पहली घटना आम चर्चा का विषय बनी पीड़ित का बहुत नुकसान हो गया ! वाईट दीपेश राय दुकानदार।