भोपाल

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल घोषित

Scn news india

मनोहर

भोपाल-माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रथम वर्ष (द्वितीय अवसर) एवं द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) परीक्षा-2021 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा फल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in,  http://mpsc.mp.nic.in/mpresults/mpbse2020/Deled-I-CH-2-2020/default.htm  और  http:// mpsc.mp.nic.in//mpresults/mpbse2020/Deled-II-YR-CH-2-2020/default.htm पर देख सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 73.58 प्रतिशत और द्वितीय वर्ष का 82.93 प्रतिशत रहा है। प्रथम वर्ष की परीक्षा में 9434 और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 5943 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।