प्रशासन ने शाम 6:00 बजते ही बंद करवाया पवई नगर
संदीप खरे पवई
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है आज पवई नगर में शाम 6:00 बजते ही तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने दल बल के साथ बस स्टैंड गांधी चौक झंडा बाजार मोहल्ला मार कर ही चौराहा मिलोनीगंज में पहुंचकर दुकानें बंद करवाएं कुछ लोगों ने 6 बजते ही अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली।
लॉकडाउन के संबंध में दीपा चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया।