पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर बड़ा हमला

Scn news india

मनोहर

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा कि में अस्पतालों में ना बेड , ना दवा , ना इंजेक्शन , ना ऑक्सिजन , है मौतें जारी ? अराजकता की स्थिति , जनता में भय व दर का माहौल ? प्रदेश के सागर व खरगोन में ऑक्सिजन की कमी से मौत की खबरें , एक तरफ़ जनता तड़प रही , दूसरी तरफ़ लूट- खसोट जारी ? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना का सच पता करना हो तो श्मशान में जाकर शवों की गिनती कराई जाए। शिवराज सरकार पूरी तरह बनावटी आंकड़े पेश कर रही है। शिवराज सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को अल्प प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब आग लगने वाली थी, तब कुआं नहीं खोदा। अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कुआं खोद रहे हैं। मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सत्याग्रह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें नौटंकी करना हो तो बाॅलीवुड में चले जाएं।