लफरा में नाइट क्रिकेट मैच का समापन, चौके छक्के में चियर गर्ल ने दी प्रस्तुति
शारदा श्रीवास
बिछिया विकासखंड के ग्राम लफरा में 5 मार्च से चल रहे क्रिकेट मैच का समापन 6 अप्रैल की रात को हुआ। फाइनल मुकाबला देखने के लिए आसपास गांव से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे। खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन के चियर गर्ल ने भी प्रस्तुति दी। हर चौके छक्के में नृत्य कर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।
खेरमाई क्रिकेट क्लब लफरा के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चमरवाही और मोचा के बीच खेला गया। मैच के शुरूआत में अतिथि अलोक जैन, ओमप्रकाश बरमैया, मंगल सिंह, विनय कछवाहा श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष योगेश चौरसिया समाज सेवी राजेश पटेल आनंद ठाकुर महेश पटेल मनहरण पटेल दीपक श्रीवास संजय तिवारी लफरा ग्राम पंचायत से सचिव भजन साहू सरपंच श्रीमती विमला मरावी संतोष नागवंशी रो गा स व सोनल पटेल … ने खिलाडिय़ों से परिचय लिया और टॉस कराकर मैच शुरू किया। टॉस जीतकर चमरवाही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए। मोचा के खिलाडिय़ों ने मैच को रोमांचक बना दिया।
जबाबी पारी में खेलते हुए अंतिम दो बॉल के शेष रहते मोचा ने 133 रन बनाकर विजेता कप अपने नाम कर लिया। समापन अवसर पर पहुंचे अतिथि …. ने विजेता टीम को 30 हजार, उपविजेता टीम को 15 रुपए की नगद राशि के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके साथ मैन ऑफ दा मैच मौचा इलेवन से रवि प्रसाद …रहे वंही मैन ऑफ दा सिरीज चमरवाही से छविंद्र कुमार रहे समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल .. व अन्य पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में आयोजक समिति खेरमाई क्रिकेट क्लब के साथ ग्रामवासी लफरा व आसपास के.ग्रामीणों का सहयोग रहा।