विश्वस्वास्थ्यदिवस के अवसर पर , शिव भक्तों द्वारा बहोरीबंद बस स्टैंड में वितरित किए मास्क
बहोरीबंद – आज बहोरीबंद बस स्टैंड में शिव भक्तों द्वारा राहगीरों को, दुकानदारों को, एवं बस में बैठे हुए यात्रियों को माक्स वितरित किए गए एवं दुकानों में पर्चे लगवाए एवं सभी नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की,अपनों व पूरे समाज के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क होने का यह संवेदनशील समय है।आइए हम सभी एकजुट होकर कोरोना को हराने का दृढ़ संकल ले,स्वास्थ्य धन की तरह होता है। आपको उसके असली मूल्य का अंदाजा तब तक नहीं होता जब तक आप उसे गँवा नहीं देते,
स्वास्थ्य अनमोल खजाना है।उसे हर संभव प्रकार से संरक्षित रखे,यह कहना था शिव भक्तों का जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे राजेश रजक, अशोक दुबे( पप्पू दुबे),सुनील गुप्ता, शिवम चौधरी ,सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता, दिल्लू गुप्ता ,उदय यादव , सौरभ यादव,सुनील पटेल,एवं अन्य जन उपस्थित रहे।