आंगनवाड़ी केंद्र देवरीगढ़ी में किशोरी बालिकाओं,नवविवाहिताओं एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया
देवेंद्रनगर से रविकांत चतुर्वेदी की रिपोर्ट
देवेंद्रनगर -सेक्टर डडवरिया के आंगनवाड़ी केंद्र देवरी गढ़ी 1 की किशोरी बालिकाओं,नवविवहितों,एवम गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण परवेक्षक श्री मति रेखा बावरिया की उपस्थिति में एएनएम श्री मति सोमवती प्रजापति द्वारा किया गया जिसमे उपस्थित सभी का रक्त परीक्षण एचबी टेस्ट कर आईएफए गोलियां ,कैल्शियम की गोलियों वा फोलिक एसिड गोलियों कवित्रण एवम सेवन कराया गया सभी उपस्थित गर्भवती महिलाओं, नव विवाहितों,एवम किशोरी बालिकाओं को सेक्टर सुपरवाइजर श्री मति रेखा बावरिया द्वारा स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण आहार शिक्षा प्रदान की गई शिविर में देवरी गढ़ी की सभी कार्यकर्ता श्री मति सरोज कुशवाहा प्रभा उपाध्याय का सहयोग रहा।