जागरूकता – बढ़ते संक्रमण के चलते नहीं लगा साप्ताहिक बाजार
अलकेश साहू
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त साप्ताहिक हाट बाजार लगाने पर लगाए गए प्रतिबन्ध का असर झल्लार में भी देखने को मिला। जहाँ व्यापारियों ने जागरूकता का परिचय देते हुए खुद ही बाजार में दुकाने नहीं लगाईं। वहीँ ग्रामीण भी इक्के दुक्के ही नजर आये। बता दे कि झल्लार में प्रति मंगलवार साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है। जिसमे अच्छी खासी भीड़ पंहुचती है। लेकिन इस मंगलवार बाजार बन्द रहा और ग्रामीण दो गज दूरी का भी पालन करते दिखाई दिये ।
इनका कहना
झल्लार पंचायत द्वारा कल अनाउंस कराया गया था कि बढ़ते कोरोनावायरस के कारण कलेक्टर के आदेश है कि साप्ताहिक बाजार नहीं लगाए जाएंगे सभी ग्रामीणों को मास्क लगाना जरूरी है ।
श्रीनिवास खाडे सचिव ग्राम पंचायत झल्लार