बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगो को खुली जेल में दो घन्टे बिठाया
आशुतोष त्रिवेदी
-लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने लोगो में जागरूकता लाने प्रशासन सतत मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने भरसक प्रयास करा रहा है। लेकिन लोग है की मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब पुलिस प्रशासन से बिना मास्क घूमने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जी के व्दारा जिले मे कोरोना संक्रमण में चलायें जा रहे बिना मास्क अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति श्रध्दा जोशी एवं एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मुलताई श्री सुरेश सोलंकी के निर्देशन मे बस स्टैंड मुलताई पर बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगो को खुले जेल में दो घन्टे बिठाकर रखा गया एवं बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई एवं वर्तमान समय में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचने एवं बिना मॉस्क लगाये ना घूमने की समझाइश दी जाकर छोड़ा गया।