विजयराघवगढ़। बरही पुलिस ने इनामी फरार आरोपी को धरदबोचा।
संवाददाता, ज़ाहिद हुसैन सिद्दीकी
अतुल सिंह नामक आरोपी जो अनेक मामलों में आपराधिक कृत्यों में संलिप्त रहा जिसे देर रात कटनी पुलिया अधीक्षक के निर्देशन पर बरही थानां प्रभारी व चौकी पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया।
अतुल सिंह जंगल रास्ते से ट्रेक्टर के द्वारा अवैध रेत का व्यापार करता था जिसे वन विभाग कर्मी पर हमला भी करने का आरोप है व मोटर सायकिल चोरी प्रकरण में भी इसके शामिल होने की बात बरही थानां प्रभारी ने बताया।
कई माह से अनेक शहरों में पुलिस द्वारा इसकी पता साजी की गई रही परन्तु असफलता उपरांत ये स्वयं अपने गृहग्राम में होने की खबर मुखबिर के द्वारा जानकरी पुलिस को हुई जिसे दो टीम बनाकर दबिश दी गई और पकड़कर थाने लाया गया ,जहाँ कार्यवाहीं जिला बदर की किये जाने की बात सामने आई है।