गोइन्का की खदान में नर कंकाल मिलने सें फैली सनसनी
मुड़वारा कटनी से सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी –रंगनाथ थान्तर्गरत भट्टा मोहल्ला क्षेत्र गोइन्का की खदान में एक नर कंकाल मिलने सें क्षेत्र में खबर जंगल में लगी आग की तरह फेल गई ! खदान सें नरकंकाल कें साथ कपड़े और जीआई तार भी बंधी हुई मिली जिससे प्रथम दृष्टा मामला हत्या का प्रतीत हों रहा है ! घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक कें निर्देश पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा नें मौके पर पहुच कर जायजा लिया ! जिसमे खदान सें पुरा नर कंकाल निकाल कर उसकी शिनाख्त कें प्रयास शुरू कर दिए गये मौके पर रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल भी अपनी टीम कें साथ मौजूद रहे ! वही नर कंकाल कें साथ मिले कपड़ो सें उसकी पहचान स्थानीय अर्जुन कोरी 20 वर्ष कें रूप में उसके परिजन सुनीता कोरी और लल्ली कोरी कर रहे है ! परिजनों कें अनुसार अर्जुन की हत्या कें पीछे मामला प्रेम प्रसंग का होना बताया जा रहा है ! परिजनों नें आरोप लगाया है की छेत्र की एक लड़की कें साथ प्रेम प्रसंग था जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था ! युवक की हत्या कर शव कों बोल्डर सें बांध कर खदान में फेका गया! जानकरी कें अनुसार अर्जुन कोरी दीपावली से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रंगनाथ थाने में दर्ज कराई गई थी ! रंगनाथ पुलिस घटना स्थल पर मौजूद रही ! ASP संदीप मिश्रा नें परिजनों कों पूर्ण करवाई का आश्वासन दिया है !