10 गुना बढ़ी कोरोना की रफ़्तार मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक, ले सकते है कड़े फैसले

Scn news india

मनोहर

भोपाल-प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 10.5% पहुंच गई है। चार बडे़ शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर की स्थिति ज्यादा खराब है।जबकि  संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया लेकिनज सब फेल  हो गए  24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 708 और भोपाल में 502 केस सामने आए हैं। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अपने दौरे रद्द कर आपात बैठक बुलाई है। शाम तक कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

भोपाल में संक्रमण दर 20.08% है। यहां 6 दिन के अंदर कंटेनमेंट ढाई गुना बढ़ाने पड़े हैं। पहले 20 कंटेनमेंट जोन थे जिन्हें 51 कर दिया गया है। शुक्रवार को जबलपुर में भी 200 से ज्यादा मरीज मिले, जो 18 सितंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा हैं। उधर, ग्वालियर में 120 पॉजिटिव मिले हैं।