भोपाल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से की टीकाकरण करवाने की अपील

Scn news india

मनोहर

भोपाल -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः स्मार्ट उद्यान में पौधा रोपण के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के 4 जिलों खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा और रतलाम में संक्रमण अधिक है, वहाँ राजधानी से दल रवाना किए गए हैं। इन जिलों में वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की व्यवस्थाओं को देखेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा में रोगियों की अधिक संख्या को देखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए तीन दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में संडे का लॉकडाउन जिन शहरों में पूर्व में रहा है वहाँ यथावत रहेगा।