सावधान -मॉस्क जरुरी है – प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 2700 के पार
भोपाल -प्रदेश में एक दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 2,700 के पार पंहुच गई है । इसके पहले पिछले साल 19 सितंबर को 2607 मरीज मिले थे। प्रदेश में संक्रमण दर पिछले 5 दिन से 10 फीसद से ऊपर बनी हुई है। भोपाल में तो 20 फीसद से ज्यादा सैंपल पॉजिटिव मिल रहे हैं। गुरुवार को मिले मरीजों के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 3 लाख 834 हो गई है। चिंता की बात यह है कि मृतकों की संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है। अभी हर दिन 10 से 12 मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन गुरुवार को अलग-अलग जिलों में 16 मरीजों की मौत हुई है। सर्वाधिक 3 मरीजों की मौत इंदौर में और दो की जबलपुर में हुई है। अन्य जिलों में एक-एक मरीजों ने दम तोड़ा है।
प्रदेश में हर दिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ते हुए 2700 के पार पहुंच गया है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या हर दिन 1500 के आसपास बनी हुई है। इस कारण सक्रिय मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार की स्थिति में प्रदेश में कुल 19 हजार 336 सक्रिय मरीज थे। इनमें करीब 70 फीसद होम आइसोलेशन में हैं। बाकी मरीजों का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।