बैतूल

पुलिस टीम पर हमला,जुआ पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों ने घेर कर की मारपीट  

Scn news india

आशुतोष त्रिवेदी 

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र थाना भैंसदेही के ग्राम सियार में आयोजित  होली के मेले  को कोरोना गाइडलाइन के तहत बंद  कराने पंहुचे पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। और दर्जनों की संख्या में इकट्ठा ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया। वही कुछ ने पुलिस के साथ मारपीट भी की जिसमे मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को वहां से जान छुड़ाकर भागना पड़ा । इसका वीडियो वायरल हो गया ।

जानकारी ये भी मिल रही है  कि मेले में जुए के फड़ भी चल रहा था , पुलिस को देख भगदड़ मच गई और जुआरियों ने अपने बचाव में भीड़ को उकसा  पुलिस टीम  पर हमला कर दिया ।

 थाना प्रभारी तरन्नुम खान  ने बताया  कि भैसदेही से 6 किलोमीटर दूर सिहार में होली के मेले का आयोजन किया गया था ।सुचना मिली थी कि  यहां पर आयोजित मेले में कई असामाजिक तत्व जुए का फड चला रहे थे । जिस पर  थाना प्रभारी तरन्नुम खान चार सिपाहियों को लेकर मेले  में पहुंची थी । यहां सिपाहियों ने जब जुआरियों को थाने लाने की कोशिश की तो वे बेकाबू हो गए और हमला कर दिया।  यहाँ तक कि उन्होंने सिपाही को लाठियों से पीटा भी।  उन्होंने ने बताया कि चार आरोपियों केखिलाफ धारा 353,186,332 के तहत कार्रवाई की जा रही है।