चंदन के बगीचे में लगी भीषण आग, बगीचा जलकर खाक
केरपानी से विपुल राठौर की रिपोर्ट
झल्लार से 7 किमी की दूरी पर ग्राम केरपानी के पास चंदन के बगीचे में दोपहर 1 बजे के दरमियान भीषण आग लग गई । जिसमे चंदन का आधा बगीचा जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। कृषक राघव यादव ग्राम जमन्या मेंने बताया की लगभग दो वर्ष पूर्व से वे नवाचार का प्रयोग करते हुए चन्दन के पौधे अपने खेतों में लगाए थे जो अब बड़े हो गए थे लेकिन अचानक लगी आग ने सब बर्बाद कर दिया।