कटनी

बरही – खिरहनी व छिंदिया टोला में छापामार कार्यवाही में 30 क्विंटल लाहन जप्ती की कार्यवाही

Scn news india

संवाददाता, ज़ाहिद हुसैन सिद्दीकी

बरही पुलिस SDOP शिखा सोनी के नेतृत्व में खिरहनी गाँव व छिंदीया टोला के पारधी समुदाय द्वारा कच्ची शराब बनाने का कार्य गुपचुप तरीके से किया जाता रहा, जिसकीं भनक बरही पुलिस को लगी, तभी बरही थानां प्रभारी सन्दीप अयाची ने SDOP शिखा सोनी को पूरे हालात से वाकिफ कराया और SDOP के मार्गदर्शन में खिरहनी गाँव व छिंदीया टोला में छापामारी की कार्यवाहीं की योजना बनाई सन्दीप अयाची ने जिसका, छापामारी कार्यवाही का नेतृत्व किया SDOP शिखा सोनी ने और 30 क्विंटल लाहान को नष्ट किया गया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।