कटनी

कटनी। कटनी महिला बाल विकास विभाग के शहरी परियोजना द्वारा पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम बिलगवां में आयोजित

Scn news india

संवाददाता, ज़ाहिद हुसैन सिद्दीकी

आंगनवाड़ी केंद्रों से संचालित होने वाला पोषण आहार को आज सेक्टर 7 के सभी आगनवाड़ी केंद्रों की आगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का सामूहिक कार्यक्रम पोषण पखवाड़ा का आयोजन बिलगवां ग्राम के छपरवाहा के मोनिका तिवारी के केंद्र में रखा गया रहा।

कार्यक्रम में विशेष पोषण पर रंगोली प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया।

शहरी परियोजना अधिकारी मीणा बड़कुल व सेक्टर प्रभारी शैली तिवारी ने बालिकाओ को पुरस्कार वितरित किया, आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 130पुष्पा तिवारी,131 ममता सिंह गौतम,133 मोनिका तिवारी और तीनों केंद्र की सहायिकाएं उपस्थित रही है।