शासकीय भूमि पर अवैध रूप से उत्खनन कर रही JCB जप्त
स्वप्निल जैन
खनियांधाना।
खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम पनिहार में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 363 पर भूमाफिया द्वारा जंगल की भूमि से पेड़ पौधे नष्ट कर अवैध रूप से उत्खनन की कार्यवाही की जा रही थी।
मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार खनियांधाना दिनेश चौरसिया, नायब तहसीलदार अरुण गुर्जर, पटवारी अनिल सुरेंद्र पाल, रीडर अमित जैन, अनिमेष जाटव, राजस्व अमला द्वारा नवागत एसडीएम के निर्देशन में शासकीय भूमि पर अवैध खनन कर रही जेसीबी को जप्त कर थाना खनियांधाना सुरक्षा में रखा गया। जेसीबी के हेल्पर नीलेश जाटव ने अपने कथनों में जेसीबी मनीराम पुत्र रामसेवक जाटव नीम तलैया खनियांधाना की होना बताया है।