अवैध कच्ची शराब कारोबारियों को धर दबोचा
संवाददाता, ज़ाहिद हुसैन सिद्दीकी
कटनी। बिलहरी में कुठला थान्तर्गरत ग्राम करहिया में पुलिस सयुंक्त कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब कारोबारियों को धर दबोचा।
कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने निर्देशन पर चल रहे लग़ातर अवैध नशा कारोबार को रोकने बन्द कराने के मुहिम को गति आज कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह,बिलहरी उप-थानां प्रभारी सिल्वेराज पिल्लई और रँगनाथ थानां प्रभारी नीतिन कमल और माधवनगर थानां प्रभारी सजंय दुबे के सहयोग पुलिस बल की मदद से ग्राम करहिया में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों पर सयुंक्त कार्यवाही की गई।
जिसमे पुलिस ने 300 क्विंटल लाहान और 125 लीटर कच्ची मदिरा और 5 two wheelor सहित दो अपराधियो को पकड़ा जिन पर दो अपराध कायमी की गई।जप्त किये गए अवैध मदिरा की कीमत लगभग 2लाख बताई जा रही है।