मेघनाथ मेला स्थगित, घरों में मनाये होली
आशुतोष त्रिवेदी
बैतूल- पुलिस थाना कोतवाली में आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम सीएल जनाब,एसडीओपी सुश्री पल्लवी गौर तहसीलदार मिश्रा एवं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्यौहार अपने घरों में मनाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क लगाने टिकारी में लगने वाला मेघनाथ मेला स्थगित करने के सम्बंध में समझाइस दी गई।