कटनी

किसान प्रशिक्षण मेला प्रदर्शनी का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Scn news india

नंदकिशोर की खास रिपोर्ट

बहोरीबंद – मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला कटनी सॉइल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत किसान प्रशिक्षण मेला प्रदर्शनी मेले का आयोजन जनपद पंचायत बहोरीबंद के अंतर्गत आने वाले पायलट ग्राम भगनवारा में किया गया जिसमें किसानों को गायों की नसों के बारे में पशु पालन कैसे करें अच्छी गुणवत्ता के बीच खेती करने के लिए किस समय पर कौन सा बीज बोए कौन सी फसल अवधि कितने दिन तक रहती है इन्हीं सब बातों की जानकारी किसानों को दी गई जिसमें प्रमुख रुप से विकास परियोजना अधिकारी सतीश पटेल कि भी उपस्थिति रही