विश्व जल दिवस पर हरदुआ सारस वाहूं के लोगों ने जल संरक्षण करने की ली शपथ
रैपुरा से कैलाश सेन की रिपोर्ट
रैपुरा – विश्व जल दिवस है इसी को देखते हुए आज दोपहर 12:00 बजे ग्राम पंचायत हरदुआ सारस वाहू के समस्त लोगों ने जल संरक्षण करने की शपथ ली इस मौके पर शिक्षक हरी शंकर जोशी सहित गांव के समस्त गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विश्व जल दिवस के मौके पर जलशक्ति अभियान: कैच द रेन का शुभारंभ किया । वही बुंदेलखंड के जल स्तर को बढ़ाने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केन-बेतवा लिंक परियोजना (केबीएलपी) को लागू करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये । यह नदियों को आपस में जोड़ने की राष्ट्रीय स्तर की अपनी तरह की पहली परियोजना है। नदियों को आपस में जोड़ने से जल अधिशेष वाले क्षेत्रों से अतिरिक्त पानी की कमी वाले और सूखा प्रभावित क्षेत्रों में लाया जा सकेगा।