नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई के माध्यम से किये जा रहे सुुचारू सफाई व्यवस्था के प्रयास
सुनील यादव मुड़वारा कटनी
कटनी नगर पालिक निगम कटनी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 की गतिविधियों एवं नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रोजाना रात्रिकालीन सफाई अभियान के माध्यम से नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मुुख्य व्यवसायिक मार्गो की सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
नगर की सफाई व्यवस्था को सर्वेक्षण के निर्धारित मानकों के अनुरूप रखनें हेतु जिला स्तरीय गठित टीम व निगम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा रोजाना नगर की सफाई व्यवस्था की प्रातःकालीन मानीटरिंग की जाकर कमियों को दूर कराते हुए सर्वेक्षण में नगर को अव्वल स्तर का दर्जा दिलानें के प्रयास किये जा रहे है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विगत दिवस, स्टेशन रोड मुख्य मार्ग, बस स्टेेण्ड परिससर सहित उपनगरीय क्षेत्र में ग्राम पंचायत चैराहा मार्ग, नमक गोदाम गली, जोधाराम मार्ग, बाम्बे स्वीट्स रोड, मेन बाजार, बाबा माधवशाह हास्पिटल लाईन, डायमंड स्कूल मुख्य मार्ग, एम.ई.एस कालौनी, सहित नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गो की सफाई का कार्य कराया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये गएं।
प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के तहत बाल गंगाघर तिलक वार्ड इंद्रा नगर, मिशन चैक, घंटाघर, स्टेट बेंक तिराहा, कचहरी चैराहा, सेल्फी प्वाइंट, कावस जी वार्ड शमशान भूमि रोड, बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे का मुख्य मार्ग, खिरहनी फाटक ओव्हर ब्रिज के नीचे, सहित वार्डोे की मुख्य एवं अन्य गलियों सहित नदीपार पुल से सुर्या होटल तक, गौैशाला से कुठला मंडी पुल एवं पीर बाबा क्षेत्र के मुख्य मार्गो्र की डिवाईडर की सफाई कराई गई।
नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मार्गो के डस्टबिन की सफाई सहित नगर के विभिन्न वार्डो से डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जाकर संग्रहित कचरे को प्लांट पहुंचाया जा रहा है।
अभियान चलाया जाकर की गई नालियों की सफाई।
नगर के सार्वजनिक नाले एवं नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत राम मनोहर लोहिया वार्ड स्थ्ति चंडिका नगर में कच्चे नाले के जाम को खुलवाने, रचना नगर की नालियों की जे.सी.बी मशीन से सफाई, जालपा वार्ड स्थित जालपा देवी मंदिर के सामने रधुनाथ गंज वार्ड सिल्वर टाॅकीज रोड, कावस जी वार्ड वंशकार मलिन बस्ती विशाल वंशककार के सामनें, गढडा टोला बस्स्ती, मट्टा मोहल्ला रवि पंडा के सामनें, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड रामकुमार स्कूूल के पास वाला नाले सहित नगर के अन्य स्थलों की नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया गया। सुनील यादव मुड़वारा कटनी