भोपाल

कल तीन शहरों में लॉकडाउन – मीडियाकर्मियों को अपने संस्थान के आई.डी कार्ड साथ रखना होंगे

Scn news india

मनोहर

भोपाल -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान मीडियाकर्मियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिये छूट रहेगी। प्रतिबंधात्मक अवधि में आवाजाही के लिये उन्हें अपने साथ अपने मीडिया संस्थान द्वारा दिया गया परिचय पत्र साथ रखना होगा। इसी तरह हॉकर्स को समाचार पत्रों के वितरण के लिये भी छूट रहेगी।
डीआईजी श्री इरशाद वली ने बताया की उक्त संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया की सभी सांची पार्लर बंद रहेंगे, किंतु दूध वितरण के लिए सुबह 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक अतिआवश्यक सेवा मानकर छुट दी गई है । मेडिकल की दुकान और अस्पताल आपातकालीन सेवा के अंतर्गत खुले रहेंगे।
सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे,। सभी प्रकार के व्यवसायिक संस्थान, दुकान बंद रहेंगे।