कटनी

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 1 लाख 60 हजार रुपये मूल्य की शराब और महुआ लाहन किया गया जप्त

Scn news india

कटनी जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान संचालित है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि शुक्रवार को अबाकारी विभाग द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार के नेतृत्व में दल द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसके तहत आबकारी वृत्त कटनी-02 अन्तर्गत आधारकाप, तेलियनपार नदी के किनारे तथा घटखेरवा में आबकारी उडनदस्ता बी टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 1 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 3210 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध 4 न्यायालयीन प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के तहत पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 60  हजार 650 रूपये है।