नेगई में शासकीय महाविद्यालय और उसके सामने की सरकारी जमीन से राजस्व और पुलिस प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
संवाददाता, ज़ाहिद हुसैन सिद्दीकी
सिलौंडी :- सिलौंडी के समीपवर्ती नेगई में शासकीय महाविद्यालय सहित उसके सामने की सरकारी जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण को राजस्व और पुलिस अमले ने गुरुवार को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया है।
नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा के मुताबिक नेगई में शासकीय महाविद्यालय की 400हेक्टेयर शासकीय भूमि में क्षेत्र के राजकुमार गडारी,अनूप किशोर राय,राकेश चक्रवर्ती और बलदेव चक्रवर्ती द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था।वही महाविद्यालय के सामने भी क्षेत्र के प्रहलाद काछी,राकेश बर्मन, प्रकाश साहू और शिवनारायण साहू के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था।
गुरुवार को नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा, ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अर्चना सिंह,चौकी प्रभारी नासिर हुसैन सहित राजस्व और पुलिस अमले ने 70 लाख रुपये की बेशकीमती शासकीय भूमि पर बने निर्माणों में जेसीबी मशीन चलवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया है।कार्रवाई के दौरान आरआई राकेश पांडेय, पटवारी सुधीर कुलस्ते, अशोक बागरी, नीरज झारिया, रॉबिन सिंह,उमेश निखारे,महेंद्र त्रिपाठी, अनीश एक्का, महेंद्र अलावा, संजय अमलियार,आरक्षक सौरभ जैन,मंगल विश्वकर्मा सहित वज्रवाहन के साथ सिलौड़ी,ढीमरखेड़ा उमरियापान, स्लीमनाबाद का पुलिस बल तैनात रहा।