एसोसिएशन के चुनाव के हेतु मतदान जारी
कटनी सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी जिला कोर्ट में बार एसोसिएशन के चुनांव हेतु मतदान हो रहे है जिसमे जिला बारअध्यक्ष और उपाध्यक्ष व्अन्य पदों के लिए कुल 36 उम्मीदवार इस चुनांव में अपनी किस्मत आजमा रहे है। आज सुबह साढ़े 10बजेसे मतदान शुरु हो चुके है सभी वकील मतदाता अपने मतों का उपयोग करने जिला कोर्ट पहुँच रहे है. निर्वाचन अधिकारी राम प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि इस चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार खड़े हुए है 803 कुल मतदाता है अभी तक 300 से जायदा लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया है ओर लगातार वोटर अपना वोट डालने आ रहे है। वही चुनांव शांति पूर्ण तृक से सम्पन्न हो इस के लिए कोर्ट में अंदर बाहर पुलिस लगी हुई है और कटनी के शहरी क्षेत्र के चारो थाने की पुलिस कोर्ट में मौजूद है।