पत्रकार को मारने की नीयत से घेरा रेत चोरों ने
मनोहर
रेत के टेंडर हुए परन्तु रेत की चोरी हो रही है,अगर जानकारी जिला प्रसासन तक जाती है तो रेत चोरी में सलग्न लोगो द्वारा पत्रकारों पर हमला करने से नही चूकते है। ऐसी ही घटना पत्रकार ओमकार यादव प्रधान संपादक चिलमन समाचार पत्र के साथ हुई, जब ये 16 मार्च की साम लगभग 6 .30 बजे।मण्डला से तिलई पानी अपने घर जा रहे थे इनका पीछा 12 लोगो ने किया जो मोटर सायकिल पर थे,इन्हें रामनगर तिराहा में रोक कर घेर लिया इनके साथ मारपीट पर आमादा हो रहे थे जैसे तैसे इन्होंने एक होटल में घुस अपनी जान बचाई ओर इसकी सूचना पुलिस व जिला प्रसासन को दिया।17 मार्च को इनके द्वारा उक्त लोगो की लिखित शिकायत पुलिस अधिकछक महोदय व जिला प्रसासन को की गई है ।इन्होंने बताया कि रामनगर तिराहा के पास शुखराम कछार पादरी पटपरा से रेत चोरों ने स्वयम सड़क निर्माण नर्मदा नदी तक किया है जहा से रात भर आवेध रेत उत्खहन्न कर परिवहन ट्रेक्टर द्वारा किया जा रहा है ।