बैतूल

न मुंह पर मास्क, न दो गज दूरी का पालन आमला-बोरदेही में उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां

Scn news india


दिलीप पाल आमला 
आमला। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग यहां तक कि सामाजिक संगठनों द्वारा भी लोगों को बार-बार अपील की जा रही है कि मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। इसके लिए सख्ती और चालानी कार्रवाही भी की जा रही है, लेकिन फिर भी लोग जागरूक नहीं है। बाजारों में लोग बिना मास्क घूम रहे है। सबसे खराब हालात साप्ताहिक बाजार के है, यहां न तो दुकानदार और न ग्राहक मास्क लगाये रहते है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आते है। आमला के बुधवार-शनिवार और बोरदेही में सोमवार लगने वाले साप्ताहिक बाजार में इन तरह के नजारे आम है। इन पर कार्रवाही नहीं हो रही। जिससे भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे है।


दफ्तर में अधिकारी, बाहर गाइडलाइन का उल्लंघन- साप्ताहिक बाजार में खुलेआम कोविड 19 के गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाही किये जाने के निर्देश भी शासन-प्रशासन और जिला कलेक्टर ने जारी किये है, लेकिन अधिकारी बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्रवाही नहीं कर रहे है। खासतौर से साप्ताहिक बाजार में तो बिल्कुल भी कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नजर नहीं आता है। यहां लोग बिना मास्क के ही घूमते है और दो गज दूरी का भी पालन नहीं करते। जिससे ब्लाक में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है।
दुकान संचालन पर भी नहीं कार्रवाई – आमला-बोरदेही में कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने अधिकारियों द्वारा खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। हालात यह है कि ग्राहक और दुकानदार बिना मास्क के ही रहते है। दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जमी रहती है, लेकिन उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जाता। यहां तक कि दुकानदार स्वयं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते है। ऐसे दुकानदारो पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा है।
लापरवाहो पर कार्रवाई होना जरूरी – नगर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाही की जानी चाहिए। इसके साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्यता के साथ लागू करने के लिए अभियान चलने चाहिए, जिससे कि लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कर सके।

इनका कहना है………

(1) थाना स्तर से चालानी कार्यवाई की जा रही है। लोगो को प्रेरित किया जा रहा है कि वे मास्क पहनकर ही घर से निकले। – नीरज कालमेघ, तहसीलदार, आमला

(2) थाना बोरदेही द्वारा चालानी कार्यवाई की जा रही है एवं मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें थाना मोबाइल द्वारा एलाउंस मेंट के माध्यम से सभी को मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए समझाइश भी दी जा रही है। – प्रवीण कुमार कुमरे, थाना प्रभारी बोरदेही