झल्लार -ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया समाप्त,थाना प्रभारी को हटाया, एसडीओपी कार्यालय में अटैच
अलकेश साहू ब्यूरों
झल्लार -सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा 8 बजे रात्रि प्रशासन की समझाईश व् थाना प्रभारी को हटा एसडीओपी कार्यालय भैंसदेही में अटैच करने के आदेश के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया। जिसके बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इधर थाना प्रभारी दीपक पराशर के खिलाफ प्रदर्शन व् शिकायत कर रहे ग्रामीणों के आवेदन पर जांच शुरू हो गई है। आदिवासी ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोप पर बिंदुवार जाँच के आदेश दिए गए है। जिसमे 1 . क्या चलानी कारवाही का पाइंट गलत था , 2 . क्या ट्रक की रफ्तार तेज थी। 3 .क्या बाईक तेजी से आ रही थी। 4 . क्या हादसे के बाद पुलिस ने सहयोग नहीं किया। 5 . ट्रक ड्राईवर कैसे चेक पाइंट से भाग निकला। 6 ट्रक ड्राईवर को किसने पकड़ा ऐसे अनेक बिन्दुओ पर पुलिस व् प्रशासन संयुक्त रूप से मामले की जांच करेगा।