scn news india

विद्यालय की छत से गिरने लगा प्लॉस्टर

Scn news india

पटेरा से अमर सेन की रिपोर्ट

पटेरा/ शासकीय उच्चतर विद्यालय कुम्हारी में बिल्डिंग का निर्माण कार्य 2011 में लोकार्पण किया गया और अब सीलिंग का गिरने लगा प्लॉस्टर जो कहीं ना कहीं गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते नजर आ रहा है फर्श से दिखने लगी सरिया जो कि जर्जर दिखाई दे रही हैं वहीं पूर्व में चलता हुआ पंखा भी गिर गया था जिससे अनहोनी घटना होने से बची आखिर निर्माण कार्य के बाद इतने कम समय में प्लॉस्टर गिरना कहीं ना कहीं गुणवत्ता विहीन से जुड़ा हुआ है विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बिल्डिंग का रिपेयरिंग कार्य भी करवाया जा रहा है मगर सवाल खड़ा जब होता है कि निर्माण एजेंसी द्वारा कहीं ना कहीं इसमें अनियमितताएं हुई जिसकी वजह सिलिग से पंखा ओर प्लॉस्टर गिरने लगे हैं!