त्यागी जी के द्वारा महाआरती किया गया
डिंडोरी गणेश शर्मा
पवित्र नगरी अमरकंटक से माँ नर्मदा परिक्रमा में चल रहे त्यागी श्री नितेश्वर जी महाराज जिले के मझियाखार घाट में रुद्र अभिषेक कर महाआरती किया गया।जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्त गढ़ उपस्थित रहे।
त्यागी जी के बारे में बताया जा रहा है कि महाराज हिमालय से है जो कि बिगत कुछ वर्षों से पवित्र नगरी अमरकंटक कल्याण आश्रम में थे जो कि कुछ दिन पहले नर्मदा परिक्रमा का संकल्प लिया है।