कटनी

दर्द से करार रहा मवेशी ,पशु संजीवनी विभाग 1962 हेल्पलाइन दर्ज कराने के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

Scn news india

नंदकिशोर लोधी 

बाकल- मामला थाना थाना बाकल के अंतर्गत आने वाली ग्राम मंगेला का है जहां खराब मौसम की वजह से कल शाम से ही आंधी तूफान चल रहा है वही एक बछड़ा जब इसी बीच दर्द से कराह कर पूरी रात गुजार दिया वही ग्राम मंगेला के कुछ लोगों ने सुबह जब इसको एक दुकान के पास देखा तो उन्होंने तुरंत पशु संजीवनी हेल्पलाइन नंबर 1962 पर शिकायत दर्ज करवाई कि कोई आवारा मवेशी है जो दर्द से कराह रहा हैउसके पीछे वाले पैर के घुटने मैं किसी अज्ञात व्यक्ति ने जमकर निशाना साधा है कि उसका घुटने की हड्डियां दिख रही हैं खून बह रहा है बादल के गरजने के साथ-साथ किसी ने इसके साथ इतना बड़ा अन्याय किया करीब 3 घंटे हो गए हेल्पलाइन नंबर दर्ज करवाएं लेकिन अभी तक कोई पशु संजीवनी का कोई डॉक्टर नहीं आया है मवेशी मरने की कगार पर है सांसे चल रही है पर जिम्मेदार पशु विभाग के अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे हैं अब सवाल यह है कि आवारा पशुओं का कौन गौशाला में चालू होने के बाद भी आवारा पशुओं को इकट्ठा नहीं कर रहे जिम्मेदार।