मंदिर के सौंदर्यीकरण सहित सड़क, पुलिया निर्माण की मांग कांग्रेसियों ने नपा सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
दिलीप पाल आमला
आमला। बड़ा हनुमान मंदिर पंचवटी का सौंदर्यीकरण कर घाट, सड़क का निर्माण किये जाने की मांग कांग्रेसियों ने की है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष छन्नू बेले के नेतृत्व में नपा सीएमओ को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें बताया है कि आमला नगरीय क्षेत्र में बड़ा हनुमान मंदिर पंचवटी प्राचीन रूप में बना हुआ है। यहां पूर्व में नगर से श्रद्धालु जाकर पूजा-अर्चना करते है। लेकिन वर्तमान में पंचवटी का रखरखाव एवं प्रतिदिन साफ-सफाई न होने के कारण यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना कम हो गया है। मंदिर के बगल में बड़ी-बड़ी झाडिय़ां लगी हुई है। जिससे जहरीले कीड़ो का प्रवेश होने से की संभावनाएं है। साथ ही नागरिकों में भी भय का माहौल बना रहता है। नगर का पंचवटी एकमात्र स्थान ऐसा है कि जहां पर नगर के लोग पूर्व में भ्रमण करने जाते थे और बुजूर्ग लोग यहां अपना समय बीता कर आराम करते थे। जिससे मंदिर में स्वस्थ महसूस करते थे, किन्तु वर्तमान में बड़ा हनुमान मंदिर पंचवटी की हालत इतनी खराब हो गई है कि वहां नगर के श्रद्धालुओं का आना-जाना कम हो गया है तथा मंदिर पंचवटी की आस्था नगर के श्रद्धालुओं में कम होती जा रही है। कांग्रेसियों ने नगरपालिका सीएमओ से वर्तमान परिस्थितियों एवं नगरीय क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए बड़े हनुमान मंदिर पंचवटी का तत्काल सौंदर्यीकरण कराकर प्रतिदिन साफ-सफाई और मंदिर के बाजू में उग आई झाडिय़ों को कटवाने, चंद्रभागा नदी पर घाट का निर्माण कर मंदिर से उकण्डे के खेत तक सड़क-पुलिया का निर्माण किये जाने की मांग की है, ताकि किसानों और आमनागरिको को आवागमन में सुविधा हो सके। कांग्रेसियों ने कहा कि उक्त मांगे शीघ्र ही पूरी नहीं होती है तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नपा प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस महामंत्री विरेन्द्र बर्डे, मंगलेश कामतकर, नितिन गाडरे, लखन नागले, राजेश सूरे, हरिप्रसाद गोहे सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।