राष्ट्रीय

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 14 मार्च को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित

Scn news india

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 14 मार्च को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। लोकसेवा आयोग ने बताया है कि संशोधित तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। राज्य सरकार ने कल आयोग को पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि, राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके लिए विभिन्न जिला प्रशासन ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। परीक्षा की तैयारी के रहे कई उम्‍मीदवारों ने पुणे में इस फैसले का विरोध किया। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने आश्वासन दिया है कि वे मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री से बातचीत कर मुद्दे का हल निकालने का प्रयास करेंगे।