मुख्यमंत्री ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों की व्यवस्थाओ की समीक्षा की, इंदौर को मिली शाबाशी तो पन्ना पर बरसे
मनोहर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा कर विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दे कि मुख्यमंत्री श्री चौहान कॉन्फ्रेंस में गत माह की बैठक में सभी जिले के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों दिए थे। जिन निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत तीन माह से मासिक समीक्षा का क्रम प्रारंभ किया है। कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था और विकास की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की इंदौर कलेक्टर को सही समय पर सही निर्णय लेने एवं व्यवस्थाओ में कसावट लाने के साथ जनहितैषी कार्यो के लिए शाबाशी दी तो वही पन्ना कलेक्टर पर बरसते भी नजर आये।