अभ्यास वर्ग में आचार्यों ने टीएलएम बनाकर लगाई प्रदर्शनी
हर्षिता वंत्रप
सारनी:- सरस्वती विद्या मंदिर में मासिक अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्यों ने अभिनव पंचपदी शिक्षण पद्धति पर आधारित पाठ योजना बनाकर अपने – अपने विषयों की शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण किया। इससे पूर्व समिति अध्यक्ष अंबादास सूने एवं संस्था के प्राचार्य राजेन्द्र तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री सूने ने अपने उद् बोधन में विद्या भारती के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। चिंतन सत्र के उपरांत आचार्यों ने पाठ को रोचक तथा बोधगम्य बनाने के लिए टीएलएम का निर्माण करके प्रदर्शनी लगाई ।
विद्यार्थी पाठ को सहजता से समझकर हृदयंगम कर सकें इस दृष्टि से अध्यापन के दौरान कराई जाने वाली गतिविधियों और प्रयोगों को तैयार किया। मासिक अभ्यास वर्ग में हस्तलिखित पत्रिका निर्माण, वार्षिकोत्सव, अभिभावक सम्मेलन, पूर्व छात्र सम्मेलन सहित अन्य आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।