कटनी लापरवाह ट्रेक्टर चालक ने चार को रौंदा , एक की मौत तीन घायल March 7, 2021March 7, 2021 admin Scn news india रिपोर्ट — ज़ाहिद हुसैन सिद्दीकी विजयराघवगढ़ हंटला महानदी तट पर टैक्टर चालक की लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए ने चार लोगों को रौंद दिया। ट्रेक्टर की चपेट में आये एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।