AMLA News -आमला तीन घंटे बंद रहेगी बिजली
दिलीप पाल आमला
आमला– विद्युत लाइनों के रखरखाव एवं संधारण कार्य के चलते आज 8 मार्च को नगर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 9 बजे से 12 बजे तक 11केव्ही आमला टाऊन फीडर की लाइनों का मेंटनेंस कार्य किया जाना है।
यहाँ बंद रहेगी बिजली
इस दौरान मेन मार्केट, पीर मंजिल, मंगल भवन, गोविंद कालोनी, कुंबी मोहल्ला, ब्लाक कालोनी, गणेश कालोनी सहित समस्त आला शहरी क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा बिजली सप्लाई बाधित रहने के सूचनार्थ शासकीय विभागों और आमजनों को जानकारी देकर सहयोग की अपील की है।