मुनियों की अगुवाई से हुई पावन धरा-

Scn news india

पटेरा से अमर सेन की रिपोर्ट 

पटेरा  मुनियों का समागम ज्ञानोदय विद्या मंदिर स्कूल कुम्हारी में हुआ जहां पर आचार्य श्री निर्भय सागर शिवदत्त सागर हेमंदत्त सागर शुद्ध सागर सोमदत्त सागर गुरुदत्त सागर ब्रह्मदत्त सागर झुलक सूरदत्त सागर चंद्रदत्त जी की भव्य अगुवाई सभी मुनियों का आहार हुआ और दिगंबर जैन समुदाय के अनुयायियों ने प्रवचन मैं शामिल हुए आत्म कल्याण की बात 84लाख योनियों में भ्रमण का कारण क्या है मार्ग बहुत है जीव को भटकाने वाले मगर यदि जी मुनि मार्ग अपनाता है तो उसे परमधाम मिलता है।  आगे महाराज जी ने प्रवचन में बताया इतिहास में पिसंन हारी की मढ़िया भी आज जीवंत उदाहरण है बूंद बूंद से सागर भरता है आप ₹1 का दान भी दे सकते हैं जो आपकी हैसियत में है साथ ही जहां आवश्यकता हो वहां दान करने में पुण्य मिलता है प्रवचन सुने साथ सभी आए हुए अनुयायियों ने दर्शन लाभ लिया!