मनरेगा के तहत बनाए जा रहे कूप का तहसीलदार आर.पी. सिंह ने किया भूमि पूजन
रैपुरा से कैलाश सेन की रिपोर्ट
रैपुरा -तहसीलदार आरपी सिंह एवं रैपुरा सरपंच द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत 5 लाख 34 हज़ार की राशि से स्वीकृत निर्मल नीर का भूमि पूजन किया गया हम आपको बता दें कि यह कूप रैपुरा तहसील मुख्यालय के पास बने शासकीय आवास के पीछे सिद्ध बाबा के स्थान के पास बनाया जा रहा है भूमि पूजन के मौके पर हल्का पटवारी रैपुरा संदीप शुक्ला, रैपुरा पंचायत सचिव युसूफ खान, रोजगार सहायक महेंद्र प्रजापति, मुकेश प्रजापति ,समीर हसन चिश्ती ,उमेश प्रजापति जनपद पंचायत सदस्य ,नन्ना लोधी, सुरेंद्र दहायत ,अशोक लोधी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।