यूपीआई के माध्यम से फरवरी में 4 लाख 25 हजार करोड़ रुपये के 2.29 अरब की संख्या में लेन-देन
एकीकृत भुगतान मंच-यूपीआई के माध्यम से पिछले महीने चार लाख 25 हजार करोड़ रुपये के दो दशमलव दो-नौ अरब की संख्या में लेने-देन किए गए।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम-एनपीसीआई से जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी महीने में 28 दिन होने के बावजूद यूपीआई भुगतान का रिकॉर्ड पिछले महीने के बराबर रहा।
एनपीसीआई ने फरवरी में भुगतान के लेन-देन का विवरण जारी नहीं किया है। जनवरी में फोन-पे द्वारा लेने-देन की संख्या गूगल-पे से ज्यादा रही। जनवरी में भारतीय स्टेट बैंक का डिजिटल भुगतान अन्य बैंकों की तुलना में सर्वाधिक रहा।