राजधानी में मिला 25 से 30 वर्ष की अज्ञात महिला का शव
मनोहर
भोपाल-थाना परवलिया क्षेत्र में अज्ञात महिला मिलने से सनसनी फ़ैल गई। महिला की उम्र करीबन 25 से 30 वर्ष की होगी। लाश ग्राम मुबारकपुर नेशनल हाइवे 47 से पश्चिम दिशा में सुखा नाले के पास मिली है। मृतिका का चेहरा कपडे से बंधा हुआ है और कीड़े लगने चेहरा खराब हो चुका है, करीब 2- दिन पुरानी डेड बॉडी बताई जा है। उक्त घटना पर प्रथम दृष्टया धारा 302, 201 ipc का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात महिला की शिनाख्त एवं आरोपी की तलाश की जा रही है। अज्ञात मृतिका की शिनाख्त एवं आरोपी की गिरफ्तारी/सूचना हेतु एसपी नार्थ श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा 10 हज़ार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है। मामले से जुडी कोई भी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल – 07552677406, 2555922, 9479990454 एवं थाना प्रभारी परवलिया – 81209 52120 व् क्राइम ब्रांच- 0755-2443212 को दी जा सकती है।